लो अब पीयो यह शेरनी का दूध - Ayurvedlight : The Light OF Ayurveda. An English portal for Ayurveda

Whats app

Ancient Natural Traditional Science

Monday, October 22, 2012

लो अब पीयो यह शेरनी का दूध

WWW.AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM
भाई लेख का हैडिंग पढ़कर बहुत से लोग सोच मैं पड़ गये होगे कि यह ज्ञानेश क्या पगला गया है या वास्तव में इसने कोई शेरनी पाल ली है।तो भाइयों समझदार को इशारा काफी होता है। इस बात का मतलब है कि मै जिस  दूध की बात कर रहा हूँ वह एक ऐसा पैय है जो भर देगा आपके शरीर को सचमुच शेर की सी ताकत से।और इसके उत्पादक कोई शेरनी न होकर होंगे स्वयं आप
              यह पैय देगा आपकी आँखों के साथ साथ आपके सम्पूर्ण शरीर को ऐसी एक जवरजस्त ताकत चुस्ती व शेर की सी फुर्ती कि कमजोर भी कुछ दिनों के प्रयोग से झरझरा उठे मदमाते यौवन से
 तो भाई यह पैय तैयार करने के लिए सामान नोट करने के लिए उठाऔ पैंसिल कागज यानि की कागज कलम दवात ला दिल तेरे नाम करु नही ये पेय तेरे नाम करुँ
आवश्यक सामिग्री-


  • रस टमाटर- 4 वड़े चम्मच
  • प्याज  रस - 2 वड़े चम्मच
  • संतरा रस -  1 कप
  • सेव रस    -  1कप
  • गाजर रस -  1कप
  • तिल बीज -  1 छोटा चम्मच
  • दूध          -   1 कप
  • सूरजमुखी बीज की मींग - 1छोटी चम्मच
  • खमीर                            - 2 छोटी चम्मच
अगर कोई एक आध सामान न मिले तो यह न सोचें कि हमें तो शेरनी का दूध मिलेगा ही नही डान्ट फिकर यार 
छोड़ दो जो चीज न मिले घवराओ मत मजा लो फुल रोग की बत्ती कर दो गुल 
अब सारी चीज लेकर मिक्सी में डालों और लगा दो चार पाँच फैटे होने दो वारीक माल को औऱ कम मीठा लगे तो थोड़ी चीनी भी डाल लो ।

                यह शेरनी का दूध आपकी आँखो की रोशनी बढ़ाएगा ,शरीर की कमजोरी दूर करके चहरे को पुष्ट करेगा,चमकदार बनाएगा और हाँ चश्मा जरुर छुड़वाएगा 
                  लैकिन भैया यह याद रखना इसे पी ना दोपहर में ही सुबह शाम प्रयोग करने से बचना क्योंकि थोड़ा ठण्डी प्रकृति रखता है सो दोपहर में ही प्रयोग करे हाँ जिनको सर्दी से डर नही है या जिनकी प्रकृति ठण्डी नही है वो किसी भी समय ले सकते हैं। 





2 comments:

  1. blogger_logo_round_35

    बढिया जानकारी पर आपके इस पेज के साथ खुलने वाले पेज में वायरस पकडा मेरे एंटीवायरस ने तो प्लीज ये पेज साथ में खुलने बंद करें

    ReplyDelete
  2. blogger_logo_round_35

    नमस्कार मनु जी
    और साथ ही साथ सादर अभिनन्दन
    साथ ही यह जानकर दुःख हुआ कि अनजाने में कोई वायरस भी मजा ले रहा है।अतः यह भी बताऐं कि कौन सा पेज साथ खुलता है जिससे बन्द किया जा सके।

    ReplyDelete

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Email Subscription