खाँसी को दूर करने के लिए वैसे तो बहुत से योग उपलब्ध हैं ही पर फिर भी एक सरल दवा यदि घर में बनाकर रखी जा सके तो उत्तम ही रहैगी।
सत्यानाशी की कोमल जड़ काट कर लावें और छाया में सुखा कर चूर्ण कर लेवें तथा सूखी जड़ के बराबर मात्रा में काली मिर्च मिलाकर लहसुन के रस में 3 घण्टे तक घोटकर चने के बराबर की गोलियाँ बना लें।तथा इन्हैं छाया में ही सुखाऐं ।
मात्रा व सेवन विधि - दिन में 2-3 बार 1 -1 गोली ताजा पानी के साथ लेते रहैं।इसके अलाबा खाँसी के वेग के समय पर भी मुँह में डालकर चूसते रहैं।अति तीव्र खाँसी को भी यह शीघ्र ही कंट्रोल कर देती है।
सत्यानाशी की कोमल जड़ काट कर लावें और छाया में सुखा कर चूर्ण कर लेवें तथा सूखी जड़ के बराबर मात्रा में काली मिर्च मिलाकर लहसुन के रस में 3 घण्टे तक घोटकर चने के बराबर की गोलियाँ बना लें।तथा इन्हैं छाया में ही सुखाऐं ।
मात्रा व सेवन विधि - दिन में 2-3 बार 1 -1 गोली ताजा पानी के साथ लेते रहैं।इसके अलाबा खाँसी के वेग के समय पर भी मुँह में डालकर चूसते रहैं।अति तीव्र खाँसी को भी यह शीघ्र ही कंट्रोल कर देती है।
No comments:
Post a Comment