सभी प्रकार खांसी दूर करने का नुस्खा ः कासावलेह - Ayurvedlight : The Light OF Ayurveda. An English portal for Ayurveda

Whats app

Ancient Natural Traditional Science

Saturday, December 29, 2012

सभी प्रकार खांसी दूर करने का नुस्खा ः कासावलेह

WWW.AYURVEDLIGHT.BLOGSPOT.COM
कई बार बच्चों व बड़ो को सूखी खाँसी,कफ खाँसी,वलगमी खाँसी व पित्तज तथा वातज अनेको प्रकार की खाँसी की प्रोव्लम हो जाती है जिससे खाँसते खाँसते पेट भी दुखने लगता है और गंभीर स्थिति बन जाती है।कई बार सर दर्द हो जाता है।लो अब हम आपको ऐसा योग बताने जा रहै हैं जो इन उपद्रवों का तत्काल ही अंत कर देगा।
सामिग्री-
  1.  वंश लोचन 10 ग्राम
  2. छोटी इलायची के दाने 8 ग्राम
  3. गोंद बबूल 6 ग्राम
  4. गोंद कतीरा  6 ग्राम
  5. मुलहठी 6 ग्राम
  6. काशीफल या कद्दू की गिरी  6 ग्राम
  7. दालचीनी 2 ग्राम
  8. छोटी पीपल 3ग्राम
  9. काली मिर्च 3 ग्राम
  10. बादाम की गिरी 10 ग्राम
  11. लिसोड़े पके हुये 15 नग 
सभी काष्ठ औषधियों को कूट व कपड़छन करके उसमें अन्य द्रव्य मिला कर बारीक करके पीसकर
 खरल करें तथा 100 ग्राम छोटी मधुमक्खी का शहद मिलाकर रखें 
मात्रा- इस अबलेह की 2-3 ग्राम मात्रा दिन में तीन बार सेवन करावें।इससे सभी प्रकार की खाँसी मिट जाती है।

No comments:

Post a Comment

OUR AIM

ध्यान दें-

हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण विश्व में आय़ुर्वेद सम्बंधी ज्ञान को फैलाना है।हम औषधियों व अन्य चिकित्सा पद्धतियों के बारे मे जानकारियां देने में पूर्ण सावधानी वरतते हैं, फिर भी पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी औषधि या पद्धति का प्रयोग किसी योग्य चिकित्सक की देखरेख में ही करें। सम्पादक या प्रकाशक किसी भी इलाज, पद्धति या लेख के वारे में उत्तरदायी नही हैं।
हम अपने सभी पाठकों से आशा करते हैं कि अगर उनके पास भी आयुर्वेद से जुङी कोई जानकारी है तो आयुर्वेद के प्रकाश को दुनिया के सामने लाने के लिए कम्प्युटर पर वैठें तथा लिख भेजे हमें हमारे पास और यह आपके अपने नाम से ही प्रकाशित किया जाएगा।
जो लेख आपको अच्छा लगे उस पर
कृपया टिप्पणी करना न भूलें आपकी टिप्पणी हमें प्रोत्साहित करने वाली होनी चाहिए।जिससे हम और अच्छा लिख पाऐंगे।

Email Subscription